ठेकेदार की जेई को धमकी- मंत्री का हूं आदमी, 24 घंटे में कुर्सी..

मुख्य अभियंता देवेंद्र कुमार का कहना है कि सहायक अभियंता के साथ ठेकेदार की गाली गलौज होने का मामला सामने आया है।

Update: 2023-10-31 11:09 GMT

मेरठ। नगर निगम की ओर से बनवाई जा रही सड़क को मानक के अनुरूप नहीं बनाए जाने पर जब ठेकेदार से कहा गया तो उसने गुणवत्ता खराब बताने वाले सहायक अभियंता को 24 घंटे के भीतर कुर्सी से हटाने की चेतावनी दे डाली। ठेकेदार का कहना है कि वह मंत्री का आदमी है और उसकी पहचान ऊपर तक है। ठेकेदार का कहना है कि वह सहायक अभियंता को यहां पर काम नहीं करने देगा। इस दौरान ठेकेदार की सहायक अभियंता के साथ गाली गलौज भी हुई।

दरअसल नगर निगम की ओर से महानगर में कई सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। सहायक अभियंता शास्त्री नगर में बन रही सड़क की जांच करने के लिए मौके पर पहुंचे थे। वहां पर उपस्थित ठेकेदार से जब सहायक अभियंता ने कहा कि तुम्हारे द्वारा बनाई जा रही सड़क के गुणवत्ता ठीक नहीं है और इस पर दोबारा से माल लगाया जाए।

यह हिदायत देकर जब सहायक अभियंता अपने दफ्तर में पहुंच गए तो ठेकेदार भी नगर निगम में उनके पीछे-पीछे पहुंच गया और वहां पहुंचते ही सहायक अभियंता को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि मेरे द्वारा बनाई गई सड़क की गुणवत्ता खराब बताने का किसी के पास अधिकार नहीं है।

इस दौरान जब दोनों के बीच बहस होने लगी तो मौके पर अन्य कर्मचारी भी पहुंच गए और उन्होंने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया। मुख्य अभियंता देवेंद्र कुमार का कहना है कि सहायक अभियंता के साथ ठेकेदार की गाली गलौज होने का मामला सामने आया है। वह अभी राजधानी लखनऊ में है। आज महानगर में पहुंचेंगे। फिर मामले की जांच करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News