ट्रेन पलटाने की साजिश- पेंड्रोल क्लिप खोलकर ट्रैक पर रखें- मचा हड़कंप

ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी को रोककर आनन-फानन में ट्रैक को ठीक किया गया।

Update: 2024-11-15 10:06 GMT

सहारनपुर। जनपद के सरसावा में ट्रेन पलटाने की साजिश करते हुए किसी देश विरोधी तत्व ने रेलवे फाटक के पास ट्रैक के पेंड्रोल क्लिप खोलने के बाद ट्रैक के ऊपर रख दिए। मामला सामने आने के बाद रेलवे ने पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

शुक्रवार को जनपद के सरसावा में शाहजहांपुर रेलवे फाटक के पास ट्रेन पलटने की साजिश का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रेलवे की सुरक्षा एजेंसी की टीम को चेकिंग के दौरान सरसावा के शाहजहांपुर रेलवे फाटक के पास ट्रैक के पेंड्रोल क्लिप निकले हुए मिले हैं।

इन पेंड्रोल क्लिप को खोलकर ट्रैक के ऊपर रख दिया गया था, यदि यहां से ट्रेन होकर गुजरती तो कोई भी दुर्घटना हो सकती थी। अपलाइन ट्रैक से खोलकर पटरी पर रखे गए पेंड्रोल क्लिप की संख्या तीन होना बताई जा रही है। तीनों पेंड्रोल क्लिप खोलने के बाद ट्रैक के ऊपर रख दिए गए थे।

रेलवे की सुरक्षा टीम ने तुरंत यह सूचना फ्लैश करते हुए स्टेशन को बताया कि सरसावा क्षेत्र के शाहजहांपुर के खंभा नंबर 199 के पास किसी ने ट्रैक पर साजिश के तहत तीन पेंड्रोल क्लिप खोलकर पटरी पर रख दिए हैं। यह मैसेज फ्लैश होने के बाद अपलाइन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को अलर्ट करते हुए मौके पर तकनीकी टीम को भेजा गया। इसी दौरान ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी को रोककर आनन-फानन में ट्रैक को ठीक किया गया। आरपीएफ ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।Full View

Tags:    

Similar News