रोके जाने पर कांग्रेसियों की पुलिस के साथ झड़प- धरने पर बैठे

लेकिन इस दौरान पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम संदेशखाली पहुंच गई है।

Update: 2024-02-17 07:49 GMT

कोलकाता। महिलाओं के यौन शोषण के मामले की जानकारी के लिए संदेशखाली जाने की कोशिश कर रहे भारतीय जनता पार्टी के सांसदों एवं कांग्रेस नेताओं की टीमों को पुलिस द्वारा रास्ते में ही रोक दिया गया। शांति में खलल पड़ने की बात कहते हुए जब पुलिस ने कांग्रेसियों का रास्ता रोक दिया तो उनकी पुलिस के साथ जोरदार झड़प हो गई। पुलिस के कार्य शैली के विरोध में कांग्रेस के बड़े नेता वहीं पर धरना देकर बैठ गए। इस बीच ममता सरकार की टीम नाव के माध्यम से संदेशखाली के एक गांव में पहुंच गई। जिसे रोकने की पुलिस द्वारा जहमत नहीं उठाई गई है।

शनिवार को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के यौन शोषण के मामले में पीड़ित महिलाओं से मिलने के लिए जा रही भारतीय जनता पार्टी के सांसदों की टीम के साथ-साथ पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को संदेशखाली जाने से रास्ते में ही रोक दिया है। पुलिस ने शांति में खलल पड़ने की बात कह कर कांग्रेस नेताओं एवं भाजपा सांसदों की टीम को बाहर ही रोक दिया। लेकिन इस दौरान पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम संदेशखाली पहुंच गई है।

जानकारी मिल रही है कि संदेशखाली के धामखाली गांव पहुंची पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग की यह टीम नाव के रास्ते गांव तक पहुंची है। संदेशखाली जाने से रोके जाने को लेकर कांग्रेस नेताओं की पुलिस के साथ जोरदार झड़प भी हुई है। पुलिस की इस कार्यशैली के खिलाफ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की अगुवाई में सडक पर ही धरना देकर बैठ गए। जिससे मौके पर अफरा-तफरी के हालात उत्पन्न हो गए।

Tags:    

Similar News