NEET को लेकर प्रदर्शन कर रही कांग्रेस सांसद सदन में हुई बेहोश
बेहोश हुई सांसद को सदन से स्ट्रेचर पर लिटा कर अस्पताल ले जाया गया है।
नई दिल्ली। NEET-UG परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों के भीतर हुए हंगामे के बीच इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रही कांग्रेस सांसद को चक्कर आ गया। बेहोश हुई सांसद को सदन से स्ट्रेचर पर लिटा कर अस्पताल ले जाया गया है।
शुक्रवार को राज्यसभा में रुक-रुक कर चल रही कार्यवाही के दौरान NEET-UG के मुद्दे को लेकर जिस समय कांग्रेस सांसद फूलों देवी नेताम प्रदर्शन करते हुए मामले को लेकर सदन में चर्चा की डिमांड कर रही थी तो अचानक आए चक्कर की वजह से सांसद बेहोश होकर सदन में गिर पड़ी।
सांसद के बेहोश हो जाने से सदन में अफरातफरी सी मच गई। तुरंत मौके पर पहुंचे कर्मचारी एंबुलेंस के माध्यम से स्ट्रेचर पर लिटाकर कांग्रेस सांसद को आरएमएल अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया है।