बारिश से बिगड़े हालात- घरों में भर गया पानी- छतों पर गुजारनी पड़ी रात

लोग जरूरी सामान को सुरक्षित बढ़ाने की जगत में परिवार के साथ छतों पर चढ़ गए हैं।

Update: 2024-07-10 11:16 GMT

पीलीभीत। झमाझम बारिश की वजह से 56000 क्यूसेक पानी देवहा नदी में छोड़े जाने के बाद हालत बुरी तरह से बिगड़ गए हैं। बाढ़ से जूझ रहे लोगों को चारों तरफ हुए जलभराव से जूझना पड़ रहा है। परेशानी के बीच छतों पर शरण लेकर रात गुजारने वाले लोगों को जल स्तर कम होने का इंतजार है।

बुधवार को भी झमाझम बारिश के बाद चारों तरफ हुए जल भराव से लोगों को जूझना पड़ रहा है। पीलीभीत में हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि चारों तरफ हुए जल भराव की वजह से लोगों को अपने घर मकान की छतों पर शरण लेते हुए रात गुजारनी पड़ रही है।

नदी किनारे बसे मोहल्ले चारों तरफ हुए जलभराव की वजह से टापू बन गए हैं, चौतरफा परेशानी के बीच छतों पर शरण लेकर रह रहे लोग जल स्तर कम होने का इंतजार कर रहे हैं।

बाढ़ के यह हालत उस समय उत्पन्न हुए हैं जब देवहा नदी में नानक सागर से 56 हजार क्यूसेक पानी छोड़ दिया गया, जिसके चलते चारों तरफ जल भराव के हालात बन गए और बारिश का बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुसकर बैठ गया। नदी किनारे मोहल्लों में 7 फीट पानी भर जाने से लोगों में हड़कंप मच गया। लोग जरूरी सामान को सुरक्षित बढ़ाने की जगत में परिवार के साथ छतों पर चढ़ गए हैं।Full View

Tags:    

Similar News