हुर्रे ढूंढ लिया कमिश्नर का डॉग- पशु खोजने में फिर सिद्ध की महारत
मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे का रविवार की देर शाम गायब हुआ पेट डॉग इको मिल गया है।
मेरठ। कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे के गायब हुए कुत्ते को प्रशासनिक टीमें ढूंढने में कामयाब हो गई है। पिछले लगभग 24 घंटे पहले गायब हुए कमिश्नर के पेट डॉग इको को आखिरकार प्रशासन की टीमों ने ढूंढ ही लिया है।
मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जी का रविवार की देर शाम गायब हुआ पेट डॉग इको मिल गया है। साइबेरियन हस्की ब्रीड का डॉग संडे की शाम उस समय गायब हो गया था जब मंडलायुक्त नोएडा में आयोजित सीएम की बैठक में शामिल होने के लिए गई थी। शाम को घर लौटी कमिश्नर को जब कुत्ते की मिसिंग के बारे में पता चला तो प्रशासन और पुलिस की टीमें गायब हुए कुत्ते को खोजने में लगी। पशु खोजने में इससे पहले भी महारत हासिल कर चुकी पुलिस और प्रशासन की टीमों ने आखिरकार कुत्ते को ढूंढ ही निकाला है।
सोमवार दिनभर डोर टू डोर कुत्ते की तस्वीर लेकर पूछताछ कर रही टीमों ने सोमवार की देर शाम उसे महानगर के पांडव नगर से बरामद कर लिया है। मिसिंग डॉग के सुरक्षित मिलने के बाद कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे बहुत खुश हुई है। कमिश्नर ने डॉग की मिसिंग स्टोरी लिखते हुए मेरठ की जनता को थैंक्यू कहते हुए कहा है कि मेरठ के लोगों की दुआ एवं टेक केयर की वजह से उनका गायब हुआ कुत्ता सही सलामत मिल गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी रामपुर में मंत्री रहे मोहम्मद आजम खान की भैंस गायब हो गई थी, इसे भी पुलिस ने खोजबीन करते हुए ढूंढ निकाला था।
वह बात अलग है कि पुलिस अभी तक गायब हुई माफियाओं की पत्नी का पता लगाने में असफल रही है। लेकिन जिस तरह से कमिश्नर का कुत्ता डोर टू डोर भागदौड करते हुए ढूंढ निकाला गया है उससे पुलिस और प्रशासन ने पशु ढूंढने में अपनी फिर से महारत सिद्ध की है।