दूल्हे पर कमेंट- दावत ए वलीमा में बवाल- जमकर हुई मारपीट, चले ईंट पत्थर
पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर माहौल को शांत किया।
मेरठ। रिसेप्शन पार्टी में दूल्हे राजा को लेकर किए गए कमेंट से बवाल खड़ा हो गया। विवाद इस कदर आगे बढ़ा कि मौके पर मारपीट होने लगी और ईंट पत्थर फेंके जाने लगे। सूचना मिलते ही सीओ ब्रह्मपुरी भारी पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।
महानगर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम खाता रोड स्थित जेबी मंडप में देर रात रशीद नगर चूना भट्टी के रहने वाले समीर पुत्र रफीक की शादी का वलीमा यानी रिसेप्शन आयोजित किया गया था। मंडप में जिस समय दावत ए वलीमा में शामिल होने के लिए आए मेहमान एवं अन्य लोग भोजन का लुत्फ उठा रहे थे। उसी दौरान मंडप के बाहर घूम रहे दूल्हे को लेकर किसी ने कमेंट कर दिया।
इससे मामला बिगड़ गया और मुस्लिम एवं वाल्मीकि पक्ष में मारपीट एवं पथराव होने लगा। दूल्हा पक्ष और कमेंट बाजी करने वाला पक्ष अलग-अलग संप्रदाय का होने की वजह से मौके पर बवाल खड़ा हो गया।
इस दौरान हुए पथराव की चपेट में आकर दावत में शामिल होने के लिए आए मेहमानों की गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। बवाल काट रहे लड़कों ने विवाह मंडप में घुसकर मंडप के कांच तोड़ दिए। सांप्रदायिक बवाल होने की जानकारी मिलते ही सीओ ब्रह्मपुरी कई थानों की फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही बवाल काट रहे हुड़दंगी मौके से फरार हो गए। लेकिन पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए नितिन चिंटू और अंकुर को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर माहौल को शांत किया।