कई दिनों के संघर्ष के बाद कॉमेडियन नामांकन में कामयाब- ठोकेंगे PM...
इलेक्शन कमीशन से उम्मीद है कि वह आगे भी निष्पक्षता से काम करते हुए हमारे लोकतंत्र को मजबूत करेंगे।
वाराणसी। कॉमेडियन श्याम रंगीला आखिरकार कई दिनों के संघर्ष के बाद वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने में कामयाब हो ही गए हैं। अगले दो-तीन दिन अपने लिए महत्वपूर्ण होना बताते हुए लोकसभा प्रत्याशी में कहा है कि चुनाव अधिकारियों एवं इलेक्शन कमीशन से उम्मीद है कि वह आगे भी निष्पक्षता से काम करते हुए हमारे लोकतंत्र को मजबूत करेंगे।
बुधवार को पिछले कई दिनों से वाराणसी में रहकर नामांकन की जददोजहद कर रहे कॉमेडियन श्याम रंगीला ने आखिरकार अपना परचा दाखिल कर ही दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन करने वाले श्याम रंगीला का कहना है कि मेरा देश के लोकतंत्र पर अभी भी पूरा भरोसा है और हमारे लोकतंत्र के प्रहरी सभी चुनाव अधिकारियों के हाथ में मेरा चुनावी भविष्य है।
उन्होंने कहा है कि आप सभी के प्यार एवं सहयोग से नियमानुसार सभी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए मैंने वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। मेरा इस देश के लोकतंत्र पर अभी तक पूरा भरोसा है। अब आगे के दो-तीन दिन मेरे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होंगे।
वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला ने कहा है कि हमारे लोकतंत्र के प्रहरी सभी चुनाव अधिकारियों के हाथ में अब मेरा भविष्य है, उम्मीद है कि वह सभी हमारे विश्वास को आगे भी निष्पक्षता से कार्य करते हुए मजबूत करेंगे।