एसयूवी और ट्रक के बीच हुई टक्कर - 6 लोगों की दर्दनाक मौत

इस एक्सीडेंट में 6 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी जबकि 7 घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती है।;

Update: 2024-12-16 04:40 GMT

नई दिल्ली। गलत दिशा में आ रही एसयूवी कार के साथ चलते ट्रक की टक्कर हो गई। इस एक्सीडेंट में 6 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी जबकि 7 घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती है।

गौरतलब है कि बीती रात छत्तीसगढ़ प्रदेश के बालोद जिले के डौंडी थाना इलाके के गुंडरदेही इलाके में एक पारिवारिक समारोह से एसयूवी गाड़ी में सवार होकर कुछ लोग वापस अपने घर लौट रहे थे। बताया जाता है कि एसयूवी कार विपरीत दिशा में चल रही थी। सामने से आ रहे ट्रक और एसयूवी के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। इस एक्सीडेंट में 6 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

मृतकों की पहचान सुमित्रा बाई, मनीषा, शगुन बाई, इमला बाई, दुरपत प्रजापति तथा 7 साल के बच्चे जिग्नेश के रूप में हुई । 6 लोगों की मौत के साथ-साथ 7 लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक साथ 6 लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है । पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Full View

Tags:    

Similar News