हापुड़ तहसील में वसूल ली रिश्वत- फिर भी नहीं हुआ काम

भूलेख अनुभाग में काम कर रहे एक सेवानिवृत्त लेखपाल ने दाखिल खारिज के नाम पर पीड़ित से रिश्वत भी वसूल कर ली,

Update: 2023-01-24 05:40 GMT

हापुड। तहसील के भूलेख अनुभाग में काम कर रहे एक सेवानिवृत्त लेखपाल ने दाखिल खारिज के नाम पर पीड़ित से रिश्वत भी वसूल कर ली, इसके बावजूद उसकी भूमि का दाखिल खारिज नहीं हुआ। रिश्वतखोरी के इस बड़े मामले का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल हो रहे वीडियो की जांच अब उप जिलाधिकारी द्वारा की जा रही है।

दरअसल सोशल मीडिया पर रिश्वतखोरी का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे हापुड़ तहसील के भूलेख अनुभाग का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के अंतर्गत थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव तोड़ी निवासी अब्दुल कदीम ने कुछ दिन पहले हापुड़ में कुछ जमीन खरीदी थी, जिसका तहसील में दाखिल खारिज कराया जाना था। इस दाखिल खारिज की एवज में भूलेख अनुभाग में तैनात एक कर्मचारी भूमि खरीदने वाले अब्दुल कदीम से रिश्वत के पैसे मांग रहा था। सौदेबाजी के बाद 11000 रुपए देना तय हुआ। पीड़ित ने बताया है कि कई बार तहसील के चक्कर लगाने के बावजूद जब उसकी जमीन का दाखिल खारिज नहीं हुआ तो उसने मजबूरी बस 11000 रुपए भूलेख अनुभाग में तैनात कर्मचारी को दे दिए। इस दौरान उसने रुपए देने का गुपचुप तरीके से वीडियो बना लिया। 5 महीने बाद भी जब उसकी जमीन का दाखिल खारिज नहीं हुआ तो उसने रिश्वतखोरी के इस मामले को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल हो रहे वीडियो में कर्मचारी साफ तौर पर रिश्वत वसूल ता हुआ दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर मामला वायरल होते ही तहसील में हड़कंप मच गया। एसडीएम सुनीता सिंह ने इस मामले का संज्ञान लिया। उनका कहना है कि उनके संज्ञान में रिश्वतखोरी का यह मामला आया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है। इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News