शीतलहर भी बेअसर- शासन ने किये ट्रांसफर- आबकारी अधिकारी भेजें...

बड़े पैमाने पर चली तबादला एक्सप्रेस के चलते अब दारू महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।;

Update: 2024-01-19 08:14 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने वातावरण में व्याप्त घने कोहरे एवं गलन भरी सर्दी को बेअसर करते हुए ट्रांसफर एक्सप्रेस चलाकर विभिन्न जिलों के आबकारी अधिकारी बदल दिए हैं। बड़े पैमाने पर चली तबादला एक्सप्रेस के चलते अब दारू महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

शुक्रवार को शासन की ओर से आबकारी विभाग में चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत विभिन्न जनपदों के जिला एवं सहायक आबकारी अधिकारियों को बदल दिया गया है। शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक संजय कुमार को अब संत कबीर नगर का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है।

प्रमोद कुमार गोयल सुल्तानपुर के जिला आबकारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जितेंद्र कुमार सिंह को राम की नगरी अयोध्या में जिला आबकारी अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है। संडीला स्थित गंग डिस्टलरी के सहायक आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी सुशील कुमार को सौंपी गई है। अतुल चंद्र द्विवेदी महाराजगंज के जिला आबकारी अधिकारी बनाए गए हैं।

मुबारक अली को प्रतापगढ़ का आबकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। राकेश कुमार सिंह को लखनऊ के जिला आबकारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। खीरी स्थित पलिया आशवनी की जिम्मेदारी सुदर्शन सिंह को सहायक आबकारी आयुक्त के तौर पर सौंपी गई है। रामस्वराथ को कुशीनगर का जिला आबकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।Full View

हुकम सिंह अब शामली जनपद के नए जिला आबकारी अधिकारी होंगे। गाजियाबाद के जिला आबकारी अधिकारी पद पर कल्पनाथ रजक की नियुक्ति की गई है। mअमेठी में अखिलेश कुमार आर्य को नया जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है। रवि शंकर प्रथम अब फिरोजाबाद के नए जिला आबकारी अधिकारी होंगे।

जितेंद्र कुमार पांडे को अमरोहा के जिला आबकारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कन्नौज के जिला आबकारी अधिकारी का प्रभार वरुण कुमार लाल को सौंपा गया है। राजेंद्र कुमार बुलंदशहर के जिला आबकारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। झांसी के जिला आबकारी अधिकारी पद पर मनीष कुमार की नियुक्ति की गई है। राजेंद्र यादव को प्रयागराज का जिला आबकारी अधिकारी बनाते हुए शासन द्वारा पीलीभीत में संजय कुमार प्रथम की नियुक्ति जिला आबकारी अधिकारी के पद पर की गई है।

Tags:    

Similar News