सीएम,मिनिस्टर महफूज़ नहीं तो आम आदमी का क्या : तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य सेवाओं पर उठाए सवाल;
पटना । नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा कि मुख्यमंत्री आवास में परिवार समेत 85 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वर्चुअल रैली के कारण बिहार बीजेपी के 75 नेता और उप मुख्यमंत्री आवास के निजी स्टाफ सहित अनेक लोग संक्रमित हो गए। मुख्य सचिव और सचिवालय के कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। बिहार में जब सीएम, डिप्टी सीएम और मंत्री सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी का क्या होगा ?
बिहार BJP के 100 में से 75 नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सत्ताधारी ना जाने कौन सी जमात के है लोग है जिन्हें आम आवाम की जिंदगी की चिंता नहीं है? क्या ये लाशों के ढ़ेर पर चुनाव चाहते है? CM आवास के 85 लोग, उपमुख्यमंत्री के निजी लोग, शीर्ष मंत्री,अधिकारी पॉज़िटिव पाए जा रहे है। pic.twitter.com/9ZIIWwZFDP
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 14, 2020
इससे पहले सोमवार को भी तेजस्वी ने स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाए थे। तेजस्वी ने एक वीडियो पोस्ट कर लिखा था कि बिहार में कोरोना के हालात बहुत भयावह हैं। आने वाले दिनों में स्थिति बेकाबू होने वाली है। सरकार जांच नहीं कर रही और कर रही है तो आंकड़े छुपा रही है।
तेजस्वी के ट्वीट पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा था कि उनके माता-पिता के 15 साल के शासनकाल में शिक्षा और स्वास्थ्य चौपट हो गया था। आज वे शिक्षा और स्वास्थ्य पर प्रश्न चिह्न खड़ा कर लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं।