3 जनपदों में फटे बादल- चारों तरफ मची तबाही- 1 व्यक्ति की मौत, कई जख्मी

इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है तो घायल हुए कई लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

Update: 2024-08-15 09:14 GMT

नई दिल्ली। देशभर में चल रहे भारी बारिश के दौर के बीच कश्मीर में 6 घंटे के भीतर तीन जनपदों में हुई ताबड़तोड़ बादल फटने की घटनाओं से चारों तरफ आफत खड़ी हो गई है। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है तो घायल हुए कई लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

बृहस्पतिवार को मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी किए गए 21 राज्यों में भारी बारिश के अलर्ट के बीच कश्मीर में 6 घंटे के भीतर बांदीपोरा, कुलगाम और शोपियां में बादल फटने की घटनाएं हुई है। पहली घटना दमहाल कुलगाम में हुई जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जख्मी हुए कई लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बांदीपोरा के दर्दपोरा में हुई बादल फटने की दूसरी घटना के बाद अनेक सड़के एवं फुटब्रिज टूट गया है।

शोपियां के शेडो में हुई बादल फटने की घटना के बाद वहां आए पानी के भूचाल से लोगों में भगदड़ मच गई। कई घरों में घुसे पानी ने वहां रखे सामान को अपनी चपेट में लेकर खराब कर दिया है।

Tags:    

Similar News