बादल फटने से मची तबाही- चारों तरफ पानी ही पानी- ढह गया मकान

एसडीएम ने बताया है कि बादल फटने के बाद आई बाढ़ की वजह से भारी नुकसान पहुंचा है।

Update: 2024-07-25 05:38 GMT

शिमला। अंजनी महादेव में हुई बादल फटने की घटना में चारों तरफ पानी ही पानी हो गया है। पलचान पुल पर मलबा आने से मनाली लेह मार्ग अवरुद्ध होने से लोगों की आवाजाही पर ब्रेक लग गये है। बादल फटने के बाद आई बाढ़ के पानी में पलचान में एक मकान भी ढह गया है।

हिमाचल प्रदेश के मनाली में सोलंग नाला के साथ लगते अंजनी महादेव में हुई बादल फटने की घटना के बाद चहूंओर हुए पानी ही पानी से भारी तबाही हुई है। बादल फटने के बाद पलचान पुल पर भारी मलबा आने से मनाली लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इसके अलावा नदी में बने एक प्रोजेक्ट को भी भारी पानी से नुकसान पहुंचा है। बादल फटने से बाढ़ की चपेट में आकर पलचान में एक मकान ढह गया है।

बादल फटने की घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम मनाली रमन कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नदी के तट पर बसे लोगों के लिए अलर्ट जारी करते हुए उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। एसडीएम ने बताया है कि बादल फटने के बाद आई बाढ़ की वजह से भारी नुकसान पहुंचा है।

Tags:    

Similar News