बादल फटने से मची तबाही- सड़के नदी में तब्दील- गिरा पुल
इलाके में आई बाढ़ की वजह से यातायात बुरी तरह प्रभावित होने से लोगों की जिंदगी थम सी गई है।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से प्रभावित हुए जनजीवन के बीच शोपियां जनपद के केलर इलाके में हुई बादल फटने की घटना से एक पुल टूट कर पानी में बह गया है। झमाझम हो रही बारिश से नदी में तब्दील हुई सड़कों पर बाढ़ से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
शनिवार को कश्मीर के शोपियां जनपद के केलर इलाके में हुई बादल फटने की घटना के बाद पुल टूटकर पानी में बह गया है। बादल फटने के बाद लगातार हो रही झमाझम बारिश से अनेक सड़के नदी में तब्दील हो गई है। इलाके में आई बाढ़ की वजह से यातायात बुरी तरह प्रभावित होने से लोगों की जिंदगी थम सी गई है।
श्रीनगर में मूसलाधार बारिश से कई क्षेत्रों में जल भराव होने से पब्लिक को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खराब मौसम की वजह से कटरा-सांझीछत चाॅपर सेवा बाधित हो गई है। जम्मू- पुंछ हाईवे पर हुए लैंड स्लाइड की वजह से यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है।