ज्ञानवापी में शुरू हुई टैंक की सफाई- 26 सदस्यीय टीम पहुंची अंदर
पूरे साजो सामान के साथ वजू स्थल में पहुंची 26 सदस्यीय टीम में शामिल 15 सफाई कर्मी अपने काम में जुट गए हैं।
वाराणसी। उच्चतम न्यायालय की ओर से दिए गए आदेशों के अंतर्गत ज्ञानवापी परिसर के वजू स्थल में बने टैंक की सफाई का काम शुरू हो गया है। पूरे साजो सामान के साथ वजू स्थल में पहुंची 26 सदस्यीय टीम में शामिल 15 सफाई कर्मी अपने काम में जुट गए हैं।
शनिवार को वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर के वजू स्थल में बने टैंक की सफाई का काम 20 महीने बाद शुरू हो गया है। टैंक के भीतर भरे पानी को तीन मोटर के माध्यम से बाहर निकाला जा रहा है। साफ सफाई करने के लिए अंदर पहुंची सभी सदस्यीय टीम में 15 सफाई कर्मियों के अलावा जिलाधिकारी, सीआरपीएफ के कमांडेंट एवं हिंदू एवं मुस्लिम पक्ष के वकील मौजूद है।
टंकी की सफाई का काम सवेरे 10:00 बजे शुरू हो गया था जो 12:00 बजे तक चलेगा। वजू स्थल में बने टैंक के साफ सफाई के काम की फोटो एवं वीडियो ग्राफी भी कराई जा रही है। ज्ञानवापी परिसर के बाहर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात करने के अलावा पानी खींचने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां भी बुलाई गई है।
इस बीच हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि मछलियां भगवान की है, इसलिए उन्हें गंगा में प्रवाहित किया जाए। उधर जिलाधिकारी ने कहा है कि मुस्लिम पक्ष का दावा है जो मछलियां जीवित निकलेंगे वह मुस्लिम पक्ष को दी जाएगी।