चिकन के रेट को लेकर घमासान- दुकानदारों में जमकर चले लाठी डंडे
जहां ₹200 प्रति किलो दाम बताएं जाने पर ग्राहक शाने आलम की दुकान पर पहुंच गया।
बिजनौर। श्रावण मास की समाप्ति के साथ ही बढी ग्राहकों की संख्या को अपनी तरफ आकर्षित करने को लेकर दुकानदारों के बीच चिकन के दामों को लेकर विवाद हो गया। ग्राहक को अपनी तरफ आकर्षित करने के इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें जमकर लाठी डंडों के प्रहार किए गए। बाजार में दो पक्षों के बीच हो रहे संघर्ष में लाठी डंडे चलने से मार्केट में भगदड मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने संघर्ष की इस वारदात के सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया है।
दरअसल जनपद बिजनौर के धामपुर इलाके के मोहल्ला पहाड़ी दरवाजे में चिकन की दुकान करने वाले मोहम्मद अनस और शान ए आलम की दुकान पर बिकने वाले मांस की खरीदारी करने के लिए एक ग्राहक पहले अनस की दुकान पर पहुंचा था। जहां ₹200 प्रति किलो दाम बताएं जाने पर ग्राहक शाने आलम की दुकान पर पहुंच गया। दुकानदार द्वारा 170 रुपए प्रति किलो चिकन मांस का रेट बताए जाने पर वह उससे खरीदारी करने लगा।
बस इसी बात से नाराज हुए अनस ने पड़ोसी दुकानदार पर रेट बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए इसका विरोध किया। काफी देर तक होती रही तू तू मैं मैं ने जब उग्र रूप ले लिया तो दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने आ गये और उनके बीच मारपीट शुरू हो गई।
बीच बाजार लाठी डंडे चलने से मार्केट में भगदड सी मच गई। इस दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने चिकन के दामों को लेकर हो रहे इस घमासान का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
धामपुर पुलिस को वीडियो के माध्यम से जैसे ही घमासान की जानकारी मिली तो तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए शान-ए- आलम तथा मोहम्मद अनस को हिरासत में ले लिया है। सीओ धामपुर सर्वम सिंह ने बताया है कि मुर्गे के मीट के रेट को लेकर हुई मारपीट के सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।