कमेंट को लेकर विधायक के गांव में संघर्ष- जमकर हुआ पथराव- बवाल में....

पथराव की चपेट में आकर घायल हुए कई लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2024-11-08 12:00 GMT

मेरठ। सरधना विधानसभा सीट के विधायक के गांव में पार्टी में किए गए कमेंट को लेकर दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गये। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ और सड़क पर ईंट एवं पत्थर बरसाए गए। पथराव के दौरान एक पक्ष की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई‌। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। पथराव की चपेट में आकर घायल हुए कई लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक जनपद मेरठ की सरधना विधानसभा सीट के विधायक अतुल प्रधान के गांव गड़ीना में आयोजित की गई पार्टी में किसी के द्वारा दूसरे पक्ष के व्यक्ति को लेकर कमेंट कर दिया गया था।

यह बात इतना बड़ा रूप धारण कर गई कि दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। आरोप है कि एक पक्ष के दर्जनों लोगों ने लाठी डंडों एवं अवैध हथियारों से लैस होकर गांव के प्रधान अमित कुमार के घर में घुसकर हमला बोल दिया।

इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ ईंट पत्थरों का इस्तेमाल करते हुए पथराव किया गया। हंगामा और मारपीट तथा पथराव होने से गांव में भगदड़ सी मच गई। पथराव इतना भयंकर था कि पूरी सड़क ईंट पत्थरों से पट गई।

दो पक्षों के बीच संघर्ष की सूचना मिलने के बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस ने फिलहाल गोली चलने की बात से इनकार करते हुए कहा है कि इस तरह का मामला प्रकाश में नहीं आया है। मामले की छानबीन की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि सरधना विधानसभा सीट के सपा विधायक अतुल प्रधान गडीना गांव के ही रहने वाले हैं।Full View

Tags:    

Similar News