भरत मिलाप यात्रा के दौरान घमासान- मारपीट में एक घायल- पुलिस ने शांत..
इस दौरान आरोपी का कड़ा दीपक के सिर में लग गया जिससे वह बुरी तरह से लहू लुहान हो गया।
मेरठ। महानगर में निकल जा रही भरत मिलाप यात्रा के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट से अफरातफरी जैसे हालात हो गए। मारपीट के दौरान सिर में कड़ा लगने से घायल हुए युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भरत मिलाप यात्रा में पथराव की सूचना से हड़कंप में आई पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।
मेट्रो सिटी मेरठ के दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के कबाड़ी बाजार में मंगलवार की देर रात रामलीला कमेटी की ओर से भरत मिलाप यात्रा निकाली जा रही थी।
जानकारी मिल रही है कि रामलीला कमेटी से जुड़ा भटवाडा का रहने वाला दीपक शर्मा राम परिवार की बग्घी के साथ चल रहा था।
इसी दौरान महानगर के मोदीपाडा के रहने वाले युवक ने दीपक से यात्रा को आगे बढ़ाने की बात कह दी। बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। मारपीट होते ही युवक ने दीपक पर हमला बोल दिया।
इस दौरान आरोपी का कड़ा दीपक के सिर में लग गया जिससे वह बुरी तरह से लहू लुहान हो गया। मारपीट होते ही भरत मिलाप यात्रा में अफरातफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दीपक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लेकर पहुंची। उपचार के बाद दीपक की और से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मारपीट करके फरार हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।