गौहत्या को लेकर बीएसएफ-ग्रामीणों के बीच झड़प
सोनामुरा के मोतीनगर में गौहत्या को लेकर सीमा सुरक्षा बल और मोतीनगर के ग्रामीणों के बीच हुई झड़प होने से चार नागरिकों सहित पांच लोग घायल हो गए।
अगरतला। भारत-बंगलादेश सीमा से सटे सोनामुरा के मोतीनगर में गौहत्या को लेकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और मोतीनगर के ग्रामीणों के बीच हुई झड़प होने से चार नागरिकों सहित पांच लोग घायल हो गए। जिसके बाद सिपाहीजाला जिले के सीमावर्ती गांवों में तनाव फैल गया।
रिपोर्ट के अनुसार यूएनसी नगर बीओपी के बीएसएफ जवानों ने गौहत्या की सूचना मिलने के बाद फकीरादुला के एक स्थानीय बाजार में छापा मारा और उन्होंने गायों के खुले में वध करने पर आपत्ति जताई, जिसके कारण दो पक्षों के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई।
इस दौरान कथित तौर पर महिलाओं समेत हिंसक ग्रामीणों ने बीएसएफ पर हमला कर दिया। जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने स्थानीय लोगों पर लाठीचार्ज किया। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जवानों का पीछा किया जिसके बाद हालात बिगड़ गए।
झड़प के दौरान एक महिला सहित चार ग्रामीण घायल हो गए, जबकि इस घटना में बीएसएफ का एक जवान के भी घायल हुआ है। सभी घायलों को इलाज के लिए सोनमुरा अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इस घटना के बाद विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने बीओपी का घेराव किया और सोनमुरा-बॉक्सांगर राजमार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने खुले में गौहत्या के आरोप का खंडन किया और दावा किया कि जब बीएसएफ के जवान यहां आए उस समय वे केवल बीफ बांट रहे थे। उन्होंने घटना की प्रशासनिक जांच तथा जवानों को अशांति पैदा करने और सांप्रदायिक भावना को आहत करने के लिए दंडित करने की मांग की।