पुलिस और बदमाशों के बीच हुई धायं-धायं, बदमाश ढेर, पुलिसकर्मी हुए घायल

कार्रवाई करते हुए थाना नगर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में 50-50 हजार के दो इनामी बदमाशों को ढेर कर दिया है।

Update: 2023-01-03 11:28 GMT

बुलंदशहर। एसएसपी की श्लोक कुमार की अगुवाई में जवाबी कार्रवाई करते हुए थाना नगर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में 50-50 हजार के दो इनामी बदमाशों को ढेर कर दिया है। इस मुठभेड़ में एक दरोगा, एक हेड कांस्टेबल और एक सिपाही बदमाशों की गोली से घायल हुए हैं।


एसएसपी श्लोक कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि जिले में एक स्वर्णकार के दुकान पर लूटपाट करने की घटना में वांछित चल रहा एक इनामी बदमाश मोटरसाइकिल से पहासू की ओर आ रहा है। सूचना पर पुलिस ने देर रात में पलड़ा झाल पर घेरा बंदी कर ली। थोड़ी देर बाद एक मोटरसाइकिल सवार उधर आया रुकने का इशारा करने पर मोटरसाइकिल सवार ने वापस भागने की कोशिश की पुलिस ने पीछा किया तब उसने फायरिंग शुरू कर दी जवाबी फायरिंग में मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया। इस मुठभेड़ में पुलिस का एक सिपाही शिपम सिंह भी घायल हुआ है। घायल बदमाश की शिनाख्त अब्दुल निवासी भटवारा थाना कोतवाली देहात बुलंदशहर के रुप में हुई। उसके कब्जे से एक पिस्तौल कारतूस बरामद हुए हैं। घायल अब्दुल को इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि दूसरी मुठभेड़ बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र में वलीपुरा के पास हुई जहां पुलिस ने लूट के दूसरे आरोपी 50000 रूपये के इनामी आशीष को घेर लिया। आशीष ने पुलिस पर फायरिंग की जिसमें पुलिस का एक दरोगा और एक सिपाही घायल हो गया पुलिस की गोली से आशीष भी घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।

Tags:    

Similar News