पत्थरबाजी में चोटिल हुए मुख्यमंत्री ने फिर शुरू किया चुनाव प्रचार
एनटीआर जनपद के केसर पल्ली से सोमवार को मुख्यमंत्री एक बार फिर से अपनी चुनावी बस यात्रा को आरंभ किया है।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 के प्रचार के दौरान फूलों के साथ फेंके गए पत्थर की चपेट में आकर जख्मी हुए मुख्यमंत्री ने फिर से अपनी पार्टी का चुनाव प्रचार आरंभ कर दिया है।
सोमवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं वाईएसआरसीपी पार्टी के सुप्रीमो वाईएस जगन रेड्डी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर फिर से पब्लिक के बीच पहुंचकर अपनी पार्टी को वोट देने का आह्वान करना शुरू कर दिया है। एनटीआर जनपद के केसर पल्ली से सोमवार को मुख्यमंत्री एक बार फिर से अपनी चुनावी बस यात्रा को आरंभ किया है।
उल्लेखनीय है कि विजयवाड़ा के सिंह नगर स्थित विवेकानंद स्कूल सेंटर के निकट शनिवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने पत्थर से हमला करते हुए मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को घायल कर दिया था। पत्थर लगने की वजह से मुख्यमंत्री की बाई भौंह के ऊपर कट लग गया था, जिसके चलते मुख्यमंत्री को अस्पताल में ले जाकर एडमिट कराया गया था।