मंडी बंद कर चिकन कारोबारी हड़ताल पर उतरे- पूर्व सांसद शाहिद अखलाक....
जिसके चलते व्हाट्सएप के माध्यम से कॉल करते हुए वह चिकन कारोबारियों पर दबाव बना रहे हैं।
मेरठ। सांसद रहे शाहिद अखलाक बेटे की वजह से एक बार फिर से आफत में फंस गए हैं। सांसद के बेटे और उसके रिश्तेदारों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मंडी बंद कर चिकन कारोबारी हड़ताल पर उतर गए हैं। थाने पर हंगामा करते हुए चिकन कारोबारियों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है। कारोबारियों ने थाना पुलिस पर भी पूर्व सांसद के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है।
रविवार को महानगर की मुर्गा मंडी में चिकन का कारोबार करने वाले दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर हड़ताल पर उतर गए हैं। चिकन कारोबारियों का कहना है कि वह पिछले तकरीबन एक महीने से पूर्व सांसद के बेटे और उसके रिश्तेदारों के उत्पीड़न के दबाव को जेल रहे हैं।
आरोप है कि पूर्व सांसद शाहिद अखलाक का बेटा साकिब और उसका रिश्तेदार आकिब मिलकर उनके काम को हथियाना चाहते हैं। जिसके चलते व्हाट्सएप के माध्यम से कॉल करते हुए वह चिकन कारोबारियों पर दबाव बना रहे हैं।
रविवार को चिकन कारोबारियों ने मुर्गा मंडी को बंद करते हुए लिसाड़ी गेट थाना पहुंचकर मा हंगामा किया और मंडी की हड़ताल को लेकर पोस्टर भी लहराए। कारोबारियों ने थाना पुलिस पर भी शाहिद अखलाक के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि शनिवार को पुलिस द्वारा हमारे गोदामों पर छापा मार कार्यवाही करते हुए नौ लोगों को उठा लिया गया है। जबकि हम सभी एक नंबर का काम करते हैं और सरकार द्वारा निर्धारित सभी नियमों का पालन करते हैं।