बाबा के जयकारों के साथ पहलगाम पहुंची छड़ी मुबारक- अंतिम अनुष्ठान...
श्रावण पूर्णिमा पर 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन यह छड़ी मुबारक पवित्र अमरनाथ गुफा में पहुंचेगी।
श्रीनगर। अंतिम चरण में पहुंच चुकी अमरनाथ यात्रा के तहत पवित्र छड़ी मुबारक दशनामी अखाड़ा श्रीनगर से चलकर हर हर महादेव के जयकारों के बीच पहलगाम पहुंची। छड़ी को पहलगाम तक पहुंचाने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।
वर्ष 2024 की पवित्र अमरनाथ यात्रा अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है, जिसके अंतर्गत दशनामी अखाड़ा श्रीनगर से छड़ी मुबारक को पहलगाम ले जाया गया। इस दौरान पूरे रास्ते में हर तरफ हर हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे।
पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छडी मुबारक को पहलगाम लेकर पहुंचे दशनामी अखाड़ा श्रीनगर के महंत गिरी ने बताया है कि छडी मुबारक का एक-एक रात्रि पड़ाव चंदनवाड़ी, शेषनाग तथा पंचतरणी में होगा।
श्रावण पूर्णिमा पर 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन यह छड़ी मुबारक पवित्र अमरनाथ गुफा में पहुंचेगी। इस दिन यहां पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा आशुतोष का पूजन किया जाएगा। इसके बाद लिददर नदी के किनारे छड़ी मुबारक का विसर्जन होने के साथ ही महात्माओं के भोज के उपरांत अमरनाथ यात्रा संपन्न हो जाएगी।