हाईवे पर टोल को लेकर बवाल- टोलकर्मियों पर लाठी डंडों से हमला

अन्य टोल कर्मियों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई।

Update: 2024-08-14 10:45 GMT

मेरठ। हाईवे से होकर गुजर रही बोलेरो से टोल मांगना कर्मचारियों को उस समय भारी पड़ गया, जब तकरीबन आधा दर्जन गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे हमलावरों ने लाठी डंडों, एवं हाकियों से उनके ऊपर हमला बोल दिया। इस वारदात में तीन कर्मचारी घायल हुए हैं, जबकि अन्य ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई है। बवाल की इस घटना में हमलावरों की ओर से फायरिंग भी की गई है।

बुधवार को सोशल मीडिया पर टोल प्लाजा पर किए गए बवाल का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे मेरठ जनपद के मवाना क्षेत्र में मेरठ-पौडी हाईवे पर गांव भैंसा में स्थित टोल प्लाजा का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक मंगलवार की देर रात तकरीबन 11:00 बजे एक बोलेरो गाड़ी टोल प्लाजा से होकर गुजर रही थी। टोल पर तैनात कर्मचारियों द्वारा जब बोलेरो सवार से टोल मांगा गया तो कर सवार ने टोल की अदायगी नहीं की और हनक दिखाते हुए कर्मचारियों से उलझ गया।

विवाद के बाद कार सवार मौके से चला गया और तकरीबन आधी रात के बाद पांच गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे 15 लोगों ने लाठी डंडों एवं हाथियों से टोल कर्मियों के ऊपर हमला बोल दिया। जिससे टोल प्लाजा पर बुरी तरह से भगदड़ मच गई। इस घटना में मवाना के मोहल्ला काबली गेट का रहने वाला सौरभ तथा एक अन्य घायल हो गया। अन्य टोल कर्मियों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई।

बताया जा रहा है कि बवाल की इस घटना में हमलावरों की ओर से टोल प्लाजा पर फायरिंग भी की गई। घायल हुए दोनों व्यक्तियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां सौरभ की हालत गंभीर होना बताई जा रही है और उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची की पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की। उधर हमलावरों का कनेक्शन भाजपा नेताओं से होना बताया जा रहा है।

Tags:    

Similar News