जबरन हटाने पर बवाल- बेकाबू छात्रों ने तोड़ी बेरिकेडिंग- अब बैकफुट....
धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस द्वारा आज चौथे दिन जबरदस्ती हटाना अब भारी पड़ गया है।
प्रयागराज। PCS एवं RO तथा ARO की परीक्षाएं एक से अधिक दिन तथा पालियों में कराने के फैसले के विरोध में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों को जबरदस्ती हटाने वाली पुलिस अब बैक फुट पर आ गई है। खुद को तुर्रम खां समझते हुए पुलिस द्वारा जबरिया हटाने से बुरी तरह खफा हुए स्टूडेंट ने बवाल खड़ा करते हुए उन्हें रोकने को लेकर लगाई गई बेरिकेडिंग को तोड़ दिया है और स्टूडेंट आयोग के गेट तक पहुंच गए हैं।
बृहस्पतिवार को पिछले चार दिनों से लोक सेवा आयोग के दफ्तर के सामने PCS एवं RO तथा ARO की परीक्षाएं एक से अधिक दिन तथा पालियों में कराने के फैसले के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस द्वारा आज चौथे दिन जबरदस्ती हटाना अब भारी पड़ गया है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर धरना दे रहे छात्रों को जबरदस्ती सादी वर्दी में उठाने पहुंची पुलिस को देखते ही स्टूडेंट एक दूसरे के ऊपर लेट गए और उन्होंने पुलिस द्वारा जबरदस्ती उठाने का विरोध किया। छात्रों का कहना है कि इस दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा छात्राओं के साथ बदसलूकी करते हुए उन्हें गालियां भी दी गई है।
पुलिस की इस हरकत से बुरी तरह से भड़के 10000 से भी ज्यादा छात्र 1 घंटे के भीतर आयोग के दफ्तर के नजदीक पहुंच गए। पुलिस ने बेरिकेडिंग करके आयोग की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया था। प्रदर्शनकारी छात्रों ने हंगामा करते हुए बेरिकेडिंग को तोड़ दिया है और वह आयोग के दफ्तर के गेट तक पहुंच गए हैं। अब बैक फुट पर आई पुलिस आयोग की बिल्डिंग को चारों तरफ से गिरकर उसे सुरक्षित करने के जुगाड़ में लगी हुई है।