रोटियां खाने पर गायों की मौत को लेकर बवाल- गाय के शव चौराहे पर....

पुलिस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही में जुट गई है।

Update: 2024-08-08 11:32 GMT

उज्जैन। सड़क किनारे बैठी गायों को रोटी खिलाएं जाने के बाद दो गाय ने तड़प तड़प कर जान दे दी, जबकि तीसरी गए कुछ दूर चली गई और अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ी। गायों की मौत को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने बवाल खड़ा कर दिया। नाराज लोगों ने गाय के शव चौराहे पर रखते हुए चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने जाम लगा रहे लोगों को कार्यवाही का आश्वासन देते हुए समझा बुझाकर शांत किया।

उज्जैन के खारा कुआं थाना क्षेत्र की नमक मंडी में बुधवार की देर शाम तीन गाय एक साथ बैठी हुई थी, अचानक दो गाय बुरी तरह से तड़पने लगी, जब तक उन्हें चिकित्सा देने की व्यवस्था की जाती उससे पहले ही दोनों ने तड़प तड़प कर अपनी जान दे दी।

इस दौरान तीसरी गाय उठकर कुछ दूर चली गई और धडाम से जमीन पर गिर पड़ी। घटना की जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठनों के लोग मौके पर पहुंचे और पशुओं के चिकित्सक को मौके पर बुलाया गया।

डॉक्टर ने जांच पड़ताल के बाद दो गाय की मौत की पुष्टि की और तीसरी गाय को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों के लोग नाराज हो गए और उग्र होते हुए दोनों गाय के शव चौराहे पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। स्थानीय लोगों के मुताबिक एक अज्ञात व्यक्ति ने गायों के सामने रोटियां डाली थी, जिन्हें खाने के थोड़ी देर बाद ही दो गायों की मौत हो गई और तीसरी का इलाज चल रहा है।

लोगों को इस बात की आशंका है कि खाने को दी गई रोटियों में जरूर जहर मिलाया गया होगा, एक साथ दो गाय की मौत और तीसरी के अचेत होने पर चौराहे पर लगाएं गए जाम के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और बवाल काट रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही में जुट गई है।

Tags:    

Similar News