काशी विद्यापीठ के बाहर बवाल- छात्रों एवं फूल कारोबारियों के बीच चले...
वहीं कुछ लोगों द्वारा की गई फायरिंग के बाद लोग जान बचाने को इधर-उधर भागने लगे।
वाराणसी। काशी विद्यापीठ कैंपस के बाहर छात्रों एवं फूल कारोबारियों के बीच हुई मारपीट के बाद जमकर बवाल हुआ। दोनों तरफ से एक दूसरे के ऊपर जमकर ईंट पत्थर फेंके गए। जिसकी चपेट में आकर कई स्टूडेंट जख्मी हो गए हैं। सिर फूटने की वजह से बुरी तरह ज़ख़्मी हुए गार्ड को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ लोगों द्वारा की गई फायरिंग के बाद लोग जान बचाने को इधर-उधर भागने लगे।
रविवार को वाराणसी स्थित काशी विद्यापीठ कैंपस के बाहर छात्रों एवं फूल कारोबारियों के बीच गेट के सामने बाईक खड़ी करने को लेकर हुई मारपीट के बाद जमकर बवाल हुआ। काशी विद्यापीठ हॉस्टल के बाहर सड़क पर लगने वाली फूल मंडी में पहुंचे कारोबारियों ने अपनी दुकान लगाने के बाद काशी विद्यापीठ के गेट पर अपनी बाइक लगा दी थी।
गार्ड ने कैंपस के गेट के पास जब बाइक खड़ी करने से मना किया तो उन्होंने गार्ड के साथ मारपीट करते हुए उसका सिर फोड़ दिया। मारपीट की सूचना मिलते ही हॉस्टल से निकलकर बाहर आए स्टूडेंट बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। गार्ड की पिटाई के बाद फूल कारोबारी एवं छात्र आमने-सामने आ गये। देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। हालात ऐसे हुए कि तकरीबन 500 मीटर की दूरी तक सड़क पर चारों तरफ ईंट पत्थर ही बिखरे दिखाई देने लगे।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची तीन थानों की पुलिस ने संघर्ष पर उतारू भीड़ को मौके से खदेड़ा। एसीपी चेतगंज गौरव कुमार का कहना है कि पथराव करने वाले लोगों को खदेडने के बाद जख्मी हुए लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। मौके पर पहुंचे विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर छात्रों से पूरे मामले की जानकारी हासिल कर रहे हैं, अभी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।