युवक से मारपीट के बाद मचा बवाल- 2 पक्षों में पथराव के बाद लहराई तलवारें

बवाल की इस घटना में जख्मी हुए आधा दर्जन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है;

Update: 2024-12-24 08:59 GMT

भोपाल। युवक के साथ की गई मारपीट के बाद हुई साम्प्रदायिक झड़प में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के ऊपर पथराव किया गया है। इस दौरान तलवारें भी लहराते हुए दोनों पक्षों ने अपनी हनक दिखाई है। बवाल की इस घटना में जख्मी हुए आधा दर्जन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है

मंगलवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सांप्रदायिक झडप होने का मामला सामने आया है। युवक के साथ हुई मारपीट के बाद मचे बवाल के दौरान दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के ऊपर पथराव किया गया है।

दो पक्षों के बीच हुए पथराव के दौरान तलवारें भी लहराई गई है। बवाल होते ही इलाके में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।

मध्य प्रदेश की राजधानी पुराने भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में हुई सांप्रदायिक जड़त्व की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचना शुरू हो गए हैं।

इस घटना में घायल हुए आधा दर्जन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार चल रहा है।Full View

Tags:    

Similar News