झगड़े में युवक की मौत से बवाल- थाने में पत्थरबाजी- MLA व IPS में झड़प
फिलहाल सरकार और पीड़ित पक्ष के बीच सहमति बनाने के प्रयास चल रहे हैं।
जयपुर। ई रिक्शा में सवार लोगों के साथ हुए झगड़े में युवक की मौत के बाद बवाल की स्थिति उत्पन्न हो गई है। दो युवकों को हिरासत में लिए जाने को लेकर आईपीएस एवं विधायक के बीच की नोंकझोंक होने से मामला गंभीर हो गया। थाने में किए गए पथराव से पुलिस कर्मियों में भगदड सी मच गई।
शनिवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में ई-रिक्शा में सवार लोगों की दिनेश स्वामी नामक के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान ई रिक्शा सवार लोगों द्वारा किए गए हमले से दिनेश स्वामी की मौत हो गई। इसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई और मामले की जानकारी मिलने के बाद दिनेश स्वामी पक्ष के लोग शास्त्री नगर थाने पहुंचकर वहां धरना देते हुए बैठ गए। दूसरी ओर थाने के बाहर धरना दे रहे समाज के लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने थाने के बाहर बैठे दो युवक हिरासत में ले लिए।
इस बीच विधायक गोपाल शर्मा एवं हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य मौके पर पहुंच गए और वह हंगामा कर रही भीड़ को समझा बुझाकर शांत करने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान थाने के बाहर धरना दे रहे लोगों पर सामने के मकान से पथराव कर दिया गया। जिसके जवाब में हिंदू समुदाय के लोगों ने भी पत्थर बाजी करते हुए दूसरे पक्ष का जमकर मुकाबला किया। थाने के बाहर बैठे दो युवकों को हिरासत में लिए जाने के विरोध में विधायक गोपाल शर्मा और आईपीएस राशि डोगरा के साथ तीखी नोंकझोंक को गई।
पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए थाने के भीतर घुसे लोगों को बाहर खदेड़ने का प्रयास किया, जिससे मामला बिगड़ गया। इस दौरान विधायक और उनके सहयोगियों ने पुलिस पर बदतमीजी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आईपीएस राशि डोगरा बल प्रयोग करने की कोशिश कर रही है। फिलहाल सरकार और पीड़ित पक्ष के बीच सहमति बनाने के प्रयास चल रहे हैं।