मस्जिद को लेकर बवाल जारी- दुकानें बंद- सड़क पर हनुमान चालीसा
लाठी चार्ज में चोटिल हो जाने से गुस्साए कारोबारियों ने आज अपने दुकानों पर ताले जड़ रखे हैं।
शिमला। राजधानी के संजौली में विवादित मस्जिद को लेकर चल रहा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिन हुए उग्र प्रदर्शन के बाद आज सड़क पर उतरे व्यापारियों ने अपने कारोबार बंद कर रखे हैं। सड़क पर उतरे लोग मस्जिद में अवैध निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में विवादित मस्जिद को लेकर चल रहा बवाल बदस्तूर जारी है। बुधवार को संजौली में हुए उग्र प्रदर्शन के बाद आज बृहस्पतिवार को सड़क पर उतरे कारोबारी मस्जिद में अवैध निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज को लेकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।
दुकानें बंद करके सड़क पर उतरे व्यापारियों ने शहर में जुलूस निकालकर सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ किया है। संजौली में हिंदू समाज के उग्र प्रदर्शन में कई कारोबारियों के लाठी चार्ज में चोटिल हो जाने से गुस्साए कारोबारियों ने आज अपने दुकानों पर ताले जड़ रखे हैं।
शिमला व्यापार मंडल के आह्वान पर कारोबारियों की ओर से शेर ए पंजाब से लेकर लोअर बाजार होते हुए उपायुक्त दफ्तर तक रोष रैली निकाली गई है। प्रदर्शनकारी कारोबारियों ने एसपी शिमला को बर्खास्त करने की डिमांड उठाई है।