बारातियों से भरी बस पलटने से मचा कोहराम- 20 से ज्यादा जख्मी

जानकारी मिल रही है कि बारातियों से भरी यह बस भंडारा गांव से चलकर बघराजी जा रही थी।;

Update: 2024-05-11 06:00 GMT

जबलपुर। दुल्हन लेने के लिए जा रहे बारातियों से भरी बस के पलटने से मौके पर बुरी तरह से कोहराम मच गया। दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से जख्मी हुए लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।

शनिवार को जबलपुर के मंझगवां थाना क्षेत्र में हुई बस दुर्घटना में दुल्हन लाने के लिए जा रही बारातियों से भरी बस के पलटने से मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। दिन निकलते ही हुए हादसे में शिकार लोगों के शोर शराबे की आवाज को सुनकर आसपास के लोग पुलिस को दुर्घटना की जानकारी देते हुए मौके पर पहुंच गए।

हादसे की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उसने स्थानीय लोगों की सहायता से राहत कार्य शुरू करते हुए पलटी बस में फंसे लोगों को बाहर निकलना शुरू कर दिया।

हादसे में जख्मी हुए मिले बीच से भी ज्यादा लोगों को पुलिस द्वारा मौके पर उपलब्ध संसाधनों के जरिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिल रही है कि बारातियों से भरी यह बस भंडारा गांव से चलकर बघराजी जा रही थी। लेकिन रास्ते में ही वह हादसे का शिकार हो गई।

Tags:    

Similar News