अखिलेश की रैली में फिर बवाल- चली लाठियां- नाराज लोगों ने फेंकी....
पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है इसके बाद शांत हुए समर्थकों को अखिलेश यादव ने संबोधित किया।
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की चुनावी रैली में एक बार फिर से बवाल हो गया है। सुरक्षा घेरे को तोड़कर अंदर पहुंच रहे लोगों को पुलिस द्वारा लाठियां फटकार कर खदेड़े जाने से नाराज लोगों ने ईंट और चप्पल की बरसात कर दी।
मंगलवार को लोकसभा चुनाव-2024 के अंतर्गत आजमगढ़ में आयोजित की गई अखिलेश यादव की चुनावी रैली में एक बार फिर से समर्थक बेकाबू होते हुए सुरक्षा के लिए की गई बेरिकेडिंग को तोड़कर मंच के नजदीक तक पहुंच गए।
अव्यवस्था को लेकर जब पुलिस ने लाठी चार्ज करते हुए समर्थकों को वहां से हटाया तो बेकाबू हुए समर्थकों ने सभा स्थल पर रखी कुर्सियों के साथ तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। इस दौरान पब्लिक द्वारा जूते, चप्पल और ईंट पत्थर भी फेंके गए। बाद में अखिलेश यादव ने मंच संभालते हुए बेकाबू हुए समर्थको से शांत रहने की अपील की।
अखिलेश यादव ने कहा कि आप लोग समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता है, आपके अंदर जोश है और इस जौश को 25 मई तक इसी तरह संभाल कर रखिए। अनुशासन में रहते हुए अनुशासन को बिगड़ने का काम नहीं करें, पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है इसके बाद शांत हुए समर्थकों को अखिलेश यादव ने संबोधित किया।