बदल दिया इतिहास- चीन की कमान फिर से शी जिनपिंग के हाथ
सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए शी जिनपिंग को लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति का कार्यकाल सौंपने का फैसला लिया है।
नई दिल्ली। अपने देश के इतिहास को बदलते हुए शी जिनपिंग एक बार फिर से चीन के राष्ट्रपति बन गए हैं। लगातार तीसरी बार शी जिनपिंग के हाथ में चीन की कमान सौंपी गई है। संसद ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए शी जिनपिंग को लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति का कार्यकाल सौंपने का फैसला लिया है।
शुक्रवार को चीन की संसद ने सर्वसम्मति से पारित किए गए प्रस्ताव के अंतर्गत मौजूदा राष्ट्रपति शी जिनपिंग को लगातार तीसरी बार देश के राष्ट्रपति का कार्यभार सौंपने का फैसला लिया है।
आज पारित किए गए प्रस्ताव के बाद शी जिनपिंग ने चीन के बड़े नेता रहे माओ त्से तुंग की बराबरी कर ली है। शी जिनपिंग से पहले चीन के इतिहास में माओ त्से तुंग एकमात्र ऐसे इकलौते नेता रहे हैं जो लगातार तीन बार चीन के राष्ट्रपति बने थे।
पिछले वर्ष के अक्टूबर महीने में चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने 69 वर्षीय नेता श्री जिनपिंग को फिर से सीपीसी नेता के रूप में चुना था।
सीपीसी की कांग्रेस की बैठक 5 साल में एक बार होती है। इसी के साथ चीन सीपीसी के संस्थापक माओ त्से तुंग के बाद 5 साल के तीसरे कार्यकाल के लिए चुने गए पहले चीनी नेता बन गए थे।