एफसीआई के 30 से भी अधिक परिसरों पर सीबीआई का छापा

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की ओर से पंजाब के भीतर बड़े पैमाने पर छापामार कार्यवाही के काम को अंजाम दिया गया है।;

Update: 2023-02-21 08:05 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की ओर से पंजाब के भीतर बड़े पैमाने पर छापामार कार्यवाही के काम को अंजाम दिया गया है। राजपुरा, पटियाला, सरहिंद, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, सुनाम, मोगा, फिरोजपुर, लुधियाना और संगरूर समेत 30 से भी अधिक एफसीआई के अफसरों, निजी चावल मिल मालिकों एवं अनाज कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश देते हुए छापामार की गई है। पूरा मामला एफसीआई को भारी रिश्वत का भुगतान किए जाने का बताया जा रहा है।

मंगलवार को सीबीआई ने पंजाब के पटियाला, राजपुरा, सरहिंद, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, मोगा, सुनाम, फिरोजपुर, लुधियाना और संगरूर समेत 30 से भी अधिक स्थानों पर दबिश देते हुए एफसीआई के अफसरों, निजी चावल मिल मालिकों एवं अनाज कारोबारियों के ठिकानों को खंगालना शुरू कर रखा है।

एफसीआई को भारी रिश्वत का भुगतान किए जाने के मामले में सीबीआई की ओर से की जा रही छापामार कार्यवाही से रिश्वत के मामले से जुड़े लोगों में अब चौतरफा हड़कंप मचा हुआ है। अनेक लोग भूमिगत होकर इस छापामार कार्यवाही पर अपनी निद्धार रख रहे हैं।

Tags:    

Similar News