पड़ा CBI का छापा- CGST का अफसर 60 लाख की घूस लेते गिरफ्तार
सीबीआई की ओर से की गई इस बड़ी कार्यवाही के बाद महकमें हड़कंप मच गया है।
मुंबई। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए सीजीएसटी के सुपरीटेंडेंट समेत तीन लोगों को लाखों की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई की ओर से की गई इस बड़ी कार्यवाही के बाद महकमें हड़कंप मच गया है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सीबीआई की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई एक बड़ी कार्यवाही में सीजीएसटी के एक सुपरीटेंडेंट समेत तीन लोगों को 60 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
रविवार को सीबीआई के अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि अरेस्ट किए गये सुपरिटेंडेंट समेत सीजीएसटी के तीन लोगों ने 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है, जबकि 30 लाख रुपए की धनराशि हवाला के जरिए इन्हें पहले ही भेजी जा चुकी थी।
सीबीआई ने बताया है कि भ्रष्टाचार के मामले को लेकर की गई इस बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत आरोपियों को पकड़ने के लिए उन्होंने जानकारी मिलने के बाद अपना जाल बिछाया था।