सीबीआई का छापा- तीन रेलवे अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

इससे पहले सीबीआई द्वारा रेलवे अधिकारी आलोक मिश्रा को भी डिपो के भीतर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था।

Update: 2024-06-14 12:26 GMT

लखनऊ। केंद्रीय जांच एजेंसी केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा रेलवे विभाग के दफ्तर पर मारे गए छापे में रेलवे के तीन रिश्वतखोर अधिकारियों को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। अरेस्ट किए गए तीनों अधिकारी स्क्रैप कारोबारी से रिश्वत की डिमांड कर रहे थे।

केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम ने स्क्रैप कारोबारी विशाल ट्रेडर्स के आकाश की ओर से की गई शिकायत के बाद आलमबाग स्टोर से निकलने वाले स्क्रैप से प्रतिदिन 150 रुपए आरपीएफ शुल्क और 800 रुपए प्रति ट्रक वसूली के मामले को लेकर आलमबाग स्टोर डिपो पर छापामार कार्यवाही की गई।

सीबीआई की टीम ने डिपो के मुख्य डिपो अधीक्षक अविरल कुमार, आरपीएफ के एक एएसआई मनोज राय तथा डाक सहायक विनोद कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। तीनों की अरेस्टिंग दो अलग-अलग मामलों को लेकर की गई है।

छापामार कार्यवाही के दौरान एएसआई मनोज राय के पास से 10500 तथा अविरल के पास से रिश्वत के तौर पर लिए गए 8300 रुपए बरामद किए गए हैं। इससे पहले सीबीआई द्वारा रेलवे अधिकारी आलोक मिश्रा को भी डिपो के भीतर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था।

Tags:    

Similar News