भड़काऊ भाषण देने पर मनरेगा कर्मचारी पर मुकदमा दर्ज

धरने के दौरान अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने वाले मनरेगाकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज़।;

Update: 2021-07-28 13:48 GMT

लखनऊ। सहकर्मियों के खिलाफ दिए जा रहे धरने के दौरान अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने वाले मनरेगाकर्मी के खिलाफ मुकदमा कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

महामंत्री अतुल कुमार राय के मुताबिक संगठन की तरफ से मांगों को लेकर ईको गार्डन में धरना आयोजित किया गया था। अतुल के अनुसार प्रशासन से मांग पूरी किए जाने का आश्वासन मिलने के बाद धरना स्थगित किया गया था। इस बात की सूचना संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों को दी थी। इसके बाद भी संजय दीक्षित अपने कुछ साथियों के साथ धरना जारी रखने पर अड़े रहे। उन्होंने भाषण देते हुए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया। जिस पर उन्हें चेताया गया था। लेकिन संजय दीक्षित ने बोलना जारी रखा। उनके इस आचरण से संगठन की एकता पर भी असर पड़ा है। अतुल के अनुसार संजय के साथ कुछ अन्य लोग भी थे। इंस्पेक्टर आलमबाग के मुताबिक एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News