जमीन कब्जाने के विरोध पर मंगलसूत्र छीनने वाले जिला मंत्री पर मुकदमा
भाजपा के जिला मंत्री और उनके पिता तथा पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मुजफ्फरनगर। समय अनुरूप सुविधा अनुसार पार्टी बदलने वाले भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री और उनके पिता व बेटे के खिलाफ की गई शिकायत को लेकर पीड़ित किसान द्वारा इंसाफ नहीं मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी के बाद विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। भाजपा के जिला मंत्री और उनके पिता तथा पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल खतौली नगर के होली चौक निवासी फूल सिंह पुत्र स्वर्गीय नंदा ने इसी माह की 1 नवंबर को कोतवाली पर तहरीर देते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री बोबिंदर सहरावत के अलावा उनके पिता धर्मवीर एवं बेटे शिवांश पर शासन की ओर से वर्ष 1975 में आवंटित की गई खेती की जमीन पर मिट्टी डालते हुए अवैध कब्जा किए जाने का आरोप लगाया था। पीड़ित का आरोप है कि मामला सत्ताधारी पार्टी के नेता से जुड़ा होने की वजह से पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करने के बजाय पीड़ित की तहरीर को ही ठंडे बस्ते में डाल दिया था। भाजपा नेता से पीड़ित फूल सिंह का आरोप है कि पुलिस द्वारा इस मामले में कोई कार्यवाही न किए जाने से हौसला बुलंद हुए भाजपा नेता बोबिंदर सहरावत ने इसी महीने की 13 एवं 14 नवंबर की मध्य रात्रि के समय उसके खेत में ईंट भटटों से निकलने वाला रोडा एवं राख भी डलवा दी और उसके खेत पर अवैध कब्जा करते हुए उसमें पशुओं के चारे के लिये बोई गई जई की फसल को नष्ट करवा दिया। पीड़ित किसान की ओर से जब अवैध कब्जे का विरोध किया गया तो उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए मारपीट की गई। इस दौरान बीच-बचाव करने आई पत्नी के गले से भाजपा नेता ने तकरीबन साढे 5 ग्राम वजन का मंगलसूत्र छीन लिया। इस घटना से क्षुब्ध हुए फूल सिंह ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई। न्याय नहीं मिलता हुआ देखकर पीड़ित ने आत्महत्या करने की चेतावनी दे डाली। पीड़ित किसान फूल सिंह की चेतावनी के बाद दबाव में आई कोतवाली पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री बोबिंदर सहरावत के अलावा उनके पिता और पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।