पहाड़ों से बरसे पत्थरों से 3 सेकंड में कारें बनी डिब्बा- 2 की मौत

इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है और घायल हुए 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2023-07-05 07:50 GMT

नई दिल्ली। अचानक से हुई भूस्खलन की घटना में हाईवे की तरफ खड़े ऊंचे पहाड़ों से धड़ाधड़ पत्थर गिरना शुरू हो गए। जिससे नीचे खड़ी 3 गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पहाड़ों से गिरे पत्थरों की रफ्तार इतनी तीव्र थी कि तीनों कारें थोड़ी ही देर में तहस-नहस हो गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है और घायल हुए 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नागालैंड के कोहिमा दीमापुर हाईवे पर हुई भूस्खलन की घटना में हाईवे पर एक तरफ खड़े ऊंचे पहाड़ों से अचानक से पत्थर गिरना शुरू हो गए। तेज रफ्तार से गिर रहे पत्थरों ने नीचे खड़ी 3 गाड़ियों को पूरी तरह से मलबे में तब्दील कर दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।


पत्थरों ने जिन कारों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त किया है कि उनके पीछे खड़ी कार के डैशबोर्ड में लगे कैमरे में जब यह घटना कैद हो गई तो वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोगों के दिल कांप उठे। 3 सेकंड के भीतर गिरे एक के बाद एक पत्थरों ने 3 कारों को बुरी तरह से चकनाचूर कर दिया और उन में बैठे दो लोगों की मौत हो गई।

दीमापुर के पुलिस कमिश्नर ने बताया है कि इस हादसे में 4 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं पुलिस चेक गेट के सामने हुए इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 लोगों को रेस्क्यू करके दीमापुर के अस्पताल में भेजा गया, जहां इलाज के दौरान एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू कराते हुए हाईवे पर गिरे मलबे को एक तरफ कराया।Full View

Tags:    

Similar News