पेड़ से टकराई 200 की स्पीड से दौड़ रही कार- चार की मौत- टायर पंचर....
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
सहारनपुर। तेज रफ्तार के साथ सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार टायर फटने से अनियंत्रित होने के बाद सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। घायल हुए दो व्यक्ति फतेहपुर सीएचसी पर भर्ती कराए गए हैं।
जनपद सहारनपुर के फतेहपुर थाना क्षेत्र के गांव मांडू वाला के पास हुए हादसे के अंतर्गत बिहारीगढ़ के रहने वाले आधा दर्जन लोग सोमवार की देर शाम माहेश्वरी गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे।
तकरीबन 200 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ रही इनकी कार जब गांव मांडू वाला के समीप पहुंची तो उसी समय अचानक से कार का पहिया फट गया, जिसके चलते अनियंत्रित हुई कार पेड़ से टकरा गई।
यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही हरिद्वार के गढ़ मीरपुर सिडकुल के रहने वाले 8 वर्षीय आशू, अमानत गढ़ के रहने वाले 18 वर्षीय अरहान, अब्दुल्लापुर के थाना बिहारीगढ़ के रहने वाले 25 वर्षीय नईम और 35 वर्षीय आरिफ हसन की मौत हो गई।
चार लोगों की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बिलाल और 10 साल की आलिया को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने चारों लोगों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।