बारात में जा रही कार पेड़ से टकराई- कार सवार तीन की मौत, तीन गंभीर
पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।;
जालौन। बारात में जा रही कार रास्ते में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल तीन लोग हायर सेंटर रेफर किए गए हैं।
चुरखी थाना क्षेत्र के ककहेरा गांव के पास स्थित सुवाखर खेड़ा मंदिर के पास हुए हादसे में कानपुर देहात के रहने वाले राघव, विनय प्रताप, लक्ष्मण सिंह, रितु, रिशु और धीरेंद्र कार में सवार होकर उरई स्थित श्रीराम गार्डन में बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
जैसे ही इनकी कार सुखावर खेड़ा मंदिर के पास पहुंची, तभी अचानक बेकाबू हुई कार पेड़ से टकरा गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग शोर शराबे की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे और हादसे में पेड़ से टकराई कार में सवार लोगों की सहायता को हाथ बढ़ाते हुए भीतर फंसें लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया।
इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, इस हादसे में राघव, विनय प्रताप और लक्ष्मण सिंह की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घायल हुए तीन लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां हालत नाजुक होने की वजह से तीनों को कानपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।