डिवाइडर से टकराई कार- तीन श्रद्धालुओं की मौत- आधा दर्जन जख्मी

उस समय तक कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।

Update: 2024-04-29 06:15 GMT

सोनीपत। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही श्रद्धालुओं से भरी ईको कार अनियंत्रित होकर सड़क के मध्य बने डिवाइडर से टकरा गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से ठीक पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान दो महिलाओं समेत एक बच्ची की मौत हो चुकी थी। जख्मी हुए आधा दर्जन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार को दिल्ली के शाहबाद इलाके के रहने वाले कुछ लोग ईको कार में सवार होकर पानीपत के सिख पथरी गांव में स्थित माता पथरी वाली के दर्शन पूजन के लिए जा रहे थे।

दर्शन करने के बाद जब श्रद्धालु वापस राजधानी दिल्ली लौट रहे थे तो सोनीपत- गोहाना रोड पर करेवड़ी गांव के पास पहुंचते ही अनियंत्रित हुई ईको कार सड़क किनारे रखे गए डिवाइडर के बड़े पत्थर से टकरा गई।

कार के डिवाइडर से टकराते ही जोरदार धमाका हुआ, जिसकी आवाज को सुनकर डरे आसपास के लोग तुरंत दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे। उस समय तक कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।

पुलिस को सूचना देते हुए स्थानीय लोग कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुट गए। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कार के भीतर से निकाले गए लोगों में दो पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को खानपुर मेडिकल कॉलेज में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया है।

Tags:    

Similar News