आवारा गौवंश से टकराई कार- दंपति की मौत- दो की हालत गंभीर
राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए जा रहे लोगों की कार सड़क पर आवारा घूम रहे गौवंश से टकराने के बाद डिवाइडर से जाकर भिड गई।
शामली। दिल्ली- सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए जा रहे लोगों की कार सड़क पर आवारा घूम रहे गौवंश से टकराने के बाद डिवाइडर से जाकर भिड गई। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक समेत मृतक महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया। लेकिन पति ने भी अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। चालक समेत एक अन्य व्यक्ति को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।
बृहस्पतिवार को पड़ोसी जनपद बागपत के गांव असारा निवासी यामीन अपनी पत्नी रुखसाना को दवा दिलवाने के लिए अपने रिश्तेदार अरशद निवासी दोघट के साथ कार में सवार होकर शामली के एक निजी अस्पताल में आया था। य
यामीन कार चालक इब्राहिम निवासी ग्राम रामाला के साथ वैन में सवार होकर जब अपने गांव लौट रहा था तो दिल्ली रोड स्थित नानू पूरी गेट के सामने पहुंचते ही कार के सामने एक बेसहारा गौवंश आ गया। गौवंश को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई कार सड़क के बीच में बने डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार के बुरी तरह से पक्षी उड़ गए और चालक इब्राहिम, अरशद, यामीन और उसकी पत्नी रुखसाना गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कांधला के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने 69 वर्षीय रुखसाना को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने कार चालक इब्राहिम, यामीन एवं अरशद को प्राथमिक उपचार देने के बाद मेरठ के लिए रेफर कर दिया। यामीन ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक दंपति के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।