एलपीजी टैंकर से टकराई कार- दरोगा की मौत- कांस्टेबल जख्मी

दरोगा बृजभूषण चतुर्वेदी कांस्टेबल संत राज के साथ कार में सवार होकर ड्यूटी पर आ रहे थे।

Update: 2024-07-15 11:38 GMT

अमेठी। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार और एलपीजी टैंकर के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में कार सवार दरोगा की मौत हो गई है। गंभीर रूप से जख्मी हुए कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर के बाद सड़क पर पलटे एलपीजी टैंकर में रिसाव होने से मौके पर दहशत पसर गई। हादसा होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सोमवार को दरोगा बृजभूषण चतुर्वेदी कांस्टेबल संत राज के साथ कार में सवार होकर ड्यूटी पर आ रहे थे। विद्युत चोरी थाने के इंचार्ज दरोगा बृजभूषण चतुर्वेदी की गाड़ी जैसे ही बांदा- टांडा नेशनल हाईवे पर जायस कोतवाली के मुरगहिया गांव के समीप पहुंची तो उसी समय सामने से आ रहे टैंकर के साथ कार की भिड़ंत तो हो गई।

हादसे के बाद टैंकर हाईवे पर पलट गया और उसमें गैस का रिसाव शुरू हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस और सीओ तथा फायर ब्रिगेड की टीम में मौके पर पहुंची और ट्रैफिक रोककर आसपास के इलाके को खाली कराया।

पुलिस ने क्रेन के माध्यम से सड़क पर पलटे एलपीजी भरे टैंकर को सीधा कराया। इसी बीच इंजीनियरों को गैस के रिसाव को रोकने के लिए बुलाया गया। एलपीजी भरे टैंकर के हाईवे पर पलटने से काफी समय तक अफरा तफरी बनी रही। पुलिस ने दरोगा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि हादसे में जख्मी हुए कांस्टेबल संत राज को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News