डिवाइडर से टकराई कार- बाल बाल बची पूर्व CM की जान- अस्पताल में एडमिट

उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत अपनी गाड़ी में सवार होकर कुछ कार्यकर्ताओं के साथ हल्द्वानी से चलकर काशीपुर जा रहे थे।;

Update: 2023-10-25 04:49 GMT

हल्द्वानी। पूर्व मुख्यमंत्री की कार डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में घायल हुए पूर्व सीएम को काशीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी गाड़ी में सवार होकर कुछ कार्यकर्ताओं के साथ हल्द्वानी से चलकर काशीपुर जा रहे थे। मंगलवार को आधी रात के बाद बाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक एक माल वाहक वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित हुई उनकी कार सड़क के बीच में बने डिवाइडर से टकरा गई।


हादसा होते ही गाड़ी में आगे की सीट पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री को जोर का झटका लगा। हादसे की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी ने फोर्स के साथ तत्काल पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री को बाजपुर के अस्पताल में फर्स्ट एड दिलाने के बाद काशीपुर के कवर अस्पताल में भर्ती कराया।

इस हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री के ड्राइवर एवं गवर्नर को भी चोटें आई हैं। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री समेत सभी घायल खतरे से बाहर होना बताए गए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News