ट्रक पलटने से कार में लगी आग- कारोबारी की जिंदा जलकर मौत- बहन को..

सूचना पर पहुंची पुलिस ने षव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Update: 2024-04-30 09:36 GMT

बिजनौर। तकरीबन 10 दिन पहले हुई शादी के बाद अपनी बहन को विदा कराकर घर ले जा रहे कारोबारी की कार में लगी आग में जिंदा जलकर मौत हो गई है। हादसे का शिकार हुई कार की पिछली सीट पर बैठी कारोबारी की पत्नी, बहन और तीन बच्चों को आसपास के लोगों ने समय से मौके पर पहुंचकर रेसक्यूं करके बाहर निकाल लिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जलती कार के भीतर से मिले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मंगलवार को बिजनौर कोतवाली क्षेत्र के बिजनौर रोड पर हुए हादसे के अंतर्गत मेरठ- दिल्ली हाईवे पर दौड़ रहे एक ट्रक ने बराबर से होकर गुजर रहे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अनियंत्रित हुए चावल की बोरियों से भरे ट्रक का बैलेंस बिगड़ गया और वह सामने से आ रही इमेज कार पर पलट गया।

हादसे का शिकार हुई कार में सवार 32 वर्षीय इमरान तकरीबन 10 दिन पहले हुई शादी के बाद अपनी बहन को विदा कराकर घर ले जा रहा था। कार के भीतर इमरान के अलावा उसकी 28 वर्षीय पत्नी तबस्सुम, तीन बच्चे तथा बहन नजराना भी सवार थी। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने इमरान की पत्नी, बहन एवं तीनों बच्चों को रेसक्यूं करके बाहर निकाल लिया।

इसी दौरान कार में आग लग गई और इमरान की जिंदा जलकर मौत हो गई है। हादसे में मौत का शिकार हुआ इमरान हरियाणा के पानीपत का रहने वाला बताया गया है। जिसकी पानीपत की हेली कॉलोनी में हैंडलूम की फैक्ट्री है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने षव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Tags:    

Similar News