ट्रेलर के साथ हुई भिड़ंत में उड़े कार के परखच्चे- चार की मौत
शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रहे परिवार की कार की ट्रेलर के साथ भिड़ंत होने से गाड़ी के बुरी तरह से...
मिर्जापुर। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रहे परिवार की कार की ट्रेलर के साथ भिड़ंत होने से गाड़ी के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है जिनमें महिला और उसकी दो बेटियों के अलावा एक नाती भी शामिल है। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने चारों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
सोनभद्र का रहने वाला परिवार वाराणसी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के बाद शनिवार की देर रात वापस अपने घर लौट रहा था। मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र की नारायणपुर चौकी के तेडूवा बाबा मंदिर के पास पहुंचते ही घर लौट रहे परिवार की कार में तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी।
ट्रेलर की टक्कर लगते ही कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। घटना के वक्त कार के भीतर चार लोग सवार थे। घटना की सूचना पाते की मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए वाराणसी के ड्रामा सेंटर में भिजवाया।
जिनमें से शकीला बानो, हुस्नआरा, परवीन और दिलशान बख्तियार की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बाकी बचे दो लोगों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है। एक बच्चे समेत दो लोगों का ड्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए ट्रेलर के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया है कि हाईवे पर हुए हादसे में घायल हुए लोगों को रामनगर में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने चारों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।