रिजल्ट के लिए प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने टांग पकड़कर बस..

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग तथा जनता दरबार के चक्कर लगाते लगाते हमें 6 साल गुजर गए हैं।

Update: 2024-07-10 12:29 GMT

लखनऊ। वर्ष 2018 में आयोजित की गई जेई भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने रिजल्ट की मांग को लेकर पिकप भवन पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने अंदर जाने से रोका तो नाराज हुए अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने हंगामा काट रहे अभ्यर्थियों की टांग पकड़कर सड़क पर घसीटते हुए उन्हें गाड़ी में बैठाया और ईको गार्डन भेज दिया।

बुधवार को वर्ष- 2018 में आयोजित की जेई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं किए जाने से नाराज अभ्यर्थी पिकप भवन पहुंचे। जिस समय अभ्यर्थी अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे तो पुलिस ने रास्ता रोकते हुए उन्हें आगे नहीं जाने दिया।

इससे लेकर नाराज हुए अभ्यर्थियों ने हंगामा करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। अभ्यर्थियों के हंगामें से गुस्साईं पुलिस ने अभ्यर्थियों को जानवरों की तरह सड़क पर घसीटते हुए उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाया और ईको गार्डन भेज दिया।

अभ्यर्थियों का कहना है कि रिजल्ट के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग तथा जनता दरबार के चक्कर लगाते लगाते हमें 6 साल गुजर गए हैं। लेकिन सरकार ने अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया है। हर बार सिर्फ आश्वासन मिलता है।Full View

Tags:    

Similar News