चौधरी चरण सिंह की जयंती पर एमजे हॉस्पिटल ने लगाया कैंप
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती पर शाहपुर के एमजे हॉस्पिटल ने निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाया।
मुजफ्फरनगर। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती पर शाहपुर के एमजे हॉस्पिटल ने सिसौली में निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाया। कैंप का उद्घाटन भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जनपद के कस्बा शाहपुर के मंसूरपुर रोड पर स्थित एमजेआईएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ मैडिकल साइंस इन हॉस्पिटल (एमजी हॉस्पिटल) ने भाकियू की राजधानी कही जाने वाली सिसौली में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चरण सिंह की जयंती पर निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाया।
जिसका उद्घाटन भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत एवं एमजे हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ जुनैद चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर एमजे हॉस्पिटल की तरफ से डॉक्टर संजय वर्मा, डॉक्टर नेहा त्यागी, डॉक्टर सलीम चौधरी, डॉक्टर साहिल देशवाल और पूरी मेडिकल टीम ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का निःशुल्क मेडिकल जांच की।
पूरी टीम ने मेडिकल जांच के उपरांत लाभार्थियों को निःशुल्क परामर्श और दवाइयां भी दी। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत, राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, एमजे हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर जुनेद चौधरी, बुढ़ाना से रालोद के विधायक राजपाल बालियान और गौरव टिकैत आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।